Dehradun : प्लॉट में रखा क्लोरीन सिलेंडर हुआ लीक, लोगों को सांस लेने में दिक्कत | Nation One
Dehradun : उत्तराखंड के देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. देहरादून के प्रेम नगर थाने के झांजरा क्षेत्र में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज हुआ. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. एसएसपी देहरादून, अजय सिंह ने कहा है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
क्लोरीन गैस रिसाव की घटना के बाद झांजरा इलाके के निवासियों को खाली करा लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Dehradun : खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में रिसाव
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे.
देहरादून के प्रेम नगर थाने के झांजरा क्षेत्र में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और कार्रवाई कर रहे हैं.
Also Read : Dehradun : 12 दिन से लापता युवती का अधजला शव जंगल से बरामद, आरोपित गिरफ्तार | Nation One