Crime : LKG में पढ़ने वाली छात्रा के साथ वैन चालक ने की छेड़छाड़, परिजनों ने पीटा | Nation One
Crime : दुबग्गा थाना क्षेत्र के निजी स्कूल में एलकेजी की छात्रा के साथ वैन चालक द्वारा गंदी हरकत करने की बात सामने आई है. वैन ड्राइवर ने स्कूल से घर जाते वक्त छात्रा से छेड़खानी की. छात्रा ने यह बात घरवालों को बताई तो गुस्साए परिजनों ने वैन ड्राइवर की पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी वैन चालक के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बताया गया कि बालागंज क्षेत्र की रहने वाली 8 साल की बच्ची हरदोई रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल की एलजी की छात्रा है. छात्रा रोजाना निजी वैन से स्कूल आती जाती है. छात्रा सोमवार सुबह रोज वैन से स्कूल गई थी. आरोप है कि छुट्टी के बाद घर लौटते समय वैन ड्राइवर ने मासूम के साथ छेड़खानी की.
Crime : वैन चालक की पीटा
साथ ही किसी को कुछ न बताने की धमकी भी दी. दोपहर बाद जब छात्रा अपने घर पहुंची तो वह गुमसुम थी. परिजनों ने वजह पूछी तो छात्र ने आपबीती घरवालों को बताई. इसके बाद नाराज परिजनों ने स्कूल पहुंचकर वैन चालक की पिटाई कर दी. साथ ही पुलिस को सूचना देते हुए आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया.
एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया की पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी वैन चालक के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Also Read : News : हाईवे पर महिला बनकर बदमाश मांग रहे लिफ्ट, फिर कर रहे बड़ा कांड, पढ़ें | Nation One