Crime : सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए 15 साल के छात्र पर सीनियर्स की क्रूरता!
Updated: 19 April 2025Author: Nation One NewsViews: 112
Crime : सोशल मीडिया पर नाम कमाने की हवस अब बच्चों की सुरक्षा पर भारी पड़ने लगी है। ताजा मामला तब सामने आया जब 15 साल के एक स्कूली छात्र को उसके ही सीनियर छात्रों ने फॉलोअर्स और व्यूज़ बढ़ाने के मकसद से निशाना बनाया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्रों ने पीड़ित को एक सुनसान जगह पर बुलाया, जहां उसके साथ मारपीट की गई और उसकी बेइज्जती करते हुए पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया। बाद में वीडियो को
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ताकि वे ऑनलाइन पॉपुलैरिटी हासिल कर सकें।
Crime : परिजनों का गुस्सा फूटा, पुलिस ने शुरू की जांच
वीडियो वायरल होते ही पीड़ित के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है। घटना के बाद स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की निगरानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कई अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Crime : सोशल मीडिया की भूख, बच्चों के लिए बन रही खतरा
यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया की लत किस कदर खतरनाक रूप ले रही है। फॉलोअर्स की चाहत में बच्चे अब इंसानियत की सीमाएं लांघ रहे हैं, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है और आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार करने की उम्मीद है।
Also Read : Crime : शिक्षक की घिनौनी हरकत, युवती से किया रेप, सदमे में पीड़िता ने खाया ज़हर!