Crime : फेमस यूट्यूबर को ब्वॉयफ्रेंड ने किया ब्लैकमेलिंग, की पैसों की मांग | Nation One
Crime : यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर अंजली चौहान ने अपने प्रेमी पर ब्लैकमेलिंग कर 1.55 लाख रुपये ऐठने का आरोप लगाया है। अंजली के सोशल मीडिया पर मिलियन में सब्सक्राइबर हैं। उसका कहना है कि प्रेमी ने कॉल रिकॉर्डिंग, प्राइवेट फोटोज वायरल करने की धमकी देकर पैसे ठग लिए।
Crime : प्रेमी पर लगाया ये आरोप
अंजली चौहान ने आरोप लगाया कि आजाद नगर के रहने वाले विक्की शर्मा से उसका अफेयर था। विक्की जब अंजली से फोन पर बात करता था तो रिकॉर्डिंग कर लेता था।
इस बीच वह प्रेमिका से पैसों की मांग करने लगा। जब अंजली ने रुपये देने से इनकार किया तो रिकॉर्डिंग और निजी फोटो वायरल करने की धमकी दी।
Crime : पैसे लेने के बाद नहीं ब्लैकमेलिंग रही जारी
पीड़िता ने डर के मारे विक्की को 95,000 रुपये दिए। इस बीच आरोपी ने 60,000 रुपये का फोन खरीदा और भुगतान यूट्यूबर से करया।
इसके बाद भी प्रेमी ने अंजली को ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने उसके थाने में शिकायत की।
Crime : पुलिस को प्रेमी के खिलाफ तहरीर
इस मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीना ने कहा कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
यूट्यूबर ने एक पत्र दिया था, जिसमें मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना अध्यक्ष को आदेशित किया गया। जांच की जा रही है, सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : News : शिप्रा कृष्णा विस्ता इंदिरापुरम में हो रहा हैं अनधिकृत निर्माण, GDA करेगी सख्त कार्यवाही | Nation One