क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, CM धामी बोले- बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही हैं युवाओं के आदर्श | Nation One
देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa tour) पर भारतीय टीम के साथ हैं, लेकिन इस समय उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड मूल के क्रिकेटर और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाने की घोषणा की है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने खुद उन्हें वीडियो कॉल पर इस बात की जानकारी दी। जिस पर ऋषभ पंत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो क्लिप शेयर किया है। साथ ही सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के बेटे ऋषभ पंत को सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। हमारे इस फैसले का उद्देश्य राज्य के युवाओं को खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।’
बता दें कि ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्तूबर 1997 को रुड़की में हुआ था। इनका पैतृक गांव पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गांव में है। ऋषभ पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं और इन्हें भारत का ‘गिलक्रीस्ट’ कहा जाता है। क्योंकि ये अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिऐ जाने जाते है।