Cow Slaughtering : इस मुस्लिम नेता ने की ईद पर गाय की हत्या न करने की अपील, बताया- पवित्र प्रतीक | Nation One

Cow Slaughtering

Cow Slaughtering : बदलते सियासी परिस्थितियों के बीच नेताओं के बयान भी बदलते हुए नजर आने लगे हैं। असम में मुस्लिम समुदाय के नेता और बीजेपी के कट्टर विरोधी माने जाने वाले बदरुद्दीन अजमल ने लोगों से ईद के मौके पर गाय की हत्या नहीं करने की अपील की है।

उन्होंने गाय को पवित्र प्रतीक करार दिया है। लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि जब हिंदू गायों को अपनी माता का दर्जा देते हैं तो उसे मारने की जरूरत नहीं है।

Cow Slaughtering : ईद के दौरान गायों को नहीं मारना चाहिए

इस्लाम का हवाला देते हुए बदरुद्दीन ने कहा कि अगर कोई मुस्लिम किसी चींटी को भी तकलीफ दे तो उसे जन्नत में जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अलग अलग धर्मों और जाति के लोग रहते हैं, बहुसंख्यक भारतीय इसे पवित्र प्रतीक मानते हुए पूजा करते हैं, ऐसे में ईद के दौरान गायों को नहीं मारना चाहिए।

अजमल ने कहा कि मैं इस प्रथा का विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि हमें अन्य जानवरों की बलि देकर भी अपने त्योहार को मना सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी धर्म की मान्यताएं हमारे कर्म से आहत होती है तो हमें उनका परहेज करना चाहिए।

Cow Slaughtering : AIUDF बीजेपी का विरोधी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि AIUDF को बीजेपी का विरोधी माना जाता है। उनकी पार्टी ने 2008 में देवबंद की एक अपील का हवाला देते हुए बताया कि मुसलमानों को मवेशियों की बलि से बचना चाहिए।

राजनीतिक दृष्टिकोण से अजमल का बयान हैरान करने वाला माना जा रहा है। अजमल 13 विधायकों के साथ असम में प्रमुख विपक्षी दल के चीफ हैं। मुसलमानों के मुद्दे पर वह खुलकर बोलते हैं और बीजेपी के घोर विरोधी माने जाते हैं।

Also Read : Taj Mahal : Licypriya Kangujam के Tweet से बदल गई ताजमहल के बाहर की तस्वीर, रंग लाई मुहिम | Nation One