आज शाम 7 बजे फेसबुक पर लाइव रहेंगे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कोरोना को लेकर करेंगे प्रदेशवासियों से बात | Nation One
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम 7 बजे फेसबुक पर लाइव रहेंगे। मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक पर दी। मुख्यमंत्री कोरोना वायरस महामारी के संबंध में लोगों से बातचीत करेंगे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए है, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना के कुल 10 मामले हो गए है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री फेसबुक लाइव कर जनता से जुड़ने जा रहे हैं। इस दौरान वह कोरोना वायरस के संबंध में जनता से बातचीत करेंगे और इससे लड़ने के लिए भी जनता को संबोधित करेंगे।