वेब स्टोरी

सीएम धामी ने एंजेल चकमा के पिता से दूरभाष पर की बातचीत

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

देहरादून। देहरादून में अध्ययनरत रहे दिवंगत छात्र एंजेल चकमा के मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने छात्र के पिता से दूरभाष पर बातचीत कर इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय घटना है, जिसे राज्य सरकार ने पूरी गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। अब तक मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

[video width="1280" height="720" mp4="https://opinionpower.in/wp-content/uploads/2025/12/WhatsApp-Video-2025-12-29-at-13.51.27.mp4"][/video]

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से भी बातचीत की है, ताकि मामले में समन्वय बनाकर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि देश-विदेश से उत्तराखंड में अध्ययन करने आने वाले छात्रों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रशासनिक और कानूनी स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ इस मामले को आगे बढ़ा रही है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed