सीएम भूपेश बघेल ने मुंशी प्रेमचंद जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंशी प्रेमचंद जयंती 31 जुलाई के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होने मुंशी प्रेमचंद के साहित्य में योगदान को याद करते हुए कहा कि उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने आम आदमी के दुख दर्द को अपने साहित्य में उतारा। उनकी ज्यादातर रचनाएं आम आदमी की गरीबी और बेबसी का यथार्थ चित्रण हैं।
यह भी पढ़ें: गुस्साएं कांवड़ियों ने हरिद्वार से हरियाणा की ओर जा रही बस में की तोड़फोड़, जानिए क्यों
सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, जमींदारी, कर्जखोरी, गरीबी, उपनिवेशवाद का बड़ी कुशलता से अपने साहित्य में वर्णन किया। प्रेमचंद एक संवेदनशील लेखक थे जिन्होंने सरल, सहज और आम बोल-चाल की भाषा का उपयोग किया और अपने प्रगतिशील विचारों की अमूल्य साहित्य की विरासत छोड़ गए है।