Chardham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर जारी हुई नई Advisory, अब ये रहेंगे नियम । Nation One

Chardham Yatra

Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का मेला जोरो – शोरो से चल रहा है। बता दें कि रोजाना रोजाना हजारों श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं। दरअसल कोरोना काल के बाद यात्रा के लिए पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

बताया जा रहा है कि यात्रा मार्ग में व्यापार कर रहे व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। लेकिन दूसरी तरफ यात्रा के दौरान कई यात्रियों की मौत के बाद चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है ।

इसे भी पढ़े – Pandit Sukharam: देश में टेलिफोन क्रांति लाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का 94 साल की उम्र में निधन, AIIMS में थे भर्ती | Nation One

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियो की दर्शन के लिए संख्या निर्धारित की है।

Chardham Yatra में ये होंगे अब दर्शन के नियम

बता दें कि चार धाम यात्रा के प्रथम 45 दिनों के लिए गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने की सुविधा के दृष्टिगत अधिकतम संख्या में एक-एक हजार की वृद्धि की गई है।

जिसका मतलब शासनादेश में आंशिक संशोधन करते हुए नया शासनादेश जारी किया गया है।

इसके अनुसार चार धाम यात्रा के लिये यात्रा सीजन के प्रथम 45 दिनों के लिये तीर्थ यात्री/श्रद्धालुओं की प्रतिदिन दर्शन हेतु निर्धारित अधिकतम संख्या गंगोत्री में 8 हजार, यमुनोत्री में 5 हजार, केदारनाथ में 13 हजार एवं बद्रीनाथ में 16 हजार है।

इसे भी पढ़े – Qutab Minar Controversy: ताज महल के बाद अब कुतुब मीनार में मचा बवाल, उल्टी मूर्तियों को लेकर हिंदू संगठनों ने उठाया सवाल, की ये मांगे । Nation One

वहीं अब श्रद्धालुओं को दर्शन करने की सुविधा के दृष्टिगत यह संख्या का पालन किया जाएगा।

वहीं सरकार ने 30 अप्रैल को आदेश जारी कर चारों धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय की थी। बदरीनाथ में 15000, केदारनाथ में 12000, गंगोत्री में 7000 और यमुनोत्री में 4000 दर्शनार्थियों की संख्या तय की गई थी। लेकिन अब इसमें इजाफा कर दिया गया है।

साथ ही यात्रियों की सेफ्टी के लिए एक सेफ्टी Management System भी बनाया गया है।