Chardham Yatra: केदारनाथ मे 150 का पराठा, 50 का पानी, होटल व्यापारियों ने इस कदर बढ़ाए दाम | Nation One

Chardham Yatra

Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने आए 39 तीर्थयात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. शैल्जा भट्ट ने चारधाम में हो रही मौतों का आंकड़ा मीडिया से शेयर किया।

इसे भी पढ़े – CBI Raid: CBI ने कांग्रेस नेता के बेटे के ठिकानों पर की छापेमारी, बेटा बोला मैं तो गिनती भी भूल गया दर्ज होनी चाहिए… | Nation One

उन्होंने कहा, ‘अब तक चारधाम के मार्ग में 39 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। मौत का कारण HIGH BLOOD PRESSUE और हृदय संबंधी समस्या साथ ही पहाड़ पर चढ़ने संबंधी बीमारी है। लिहाजा उन श्रद्धालुओं को यात्रा न करने का सुझाव दिया जा रहा है जो मेडिकल की दृष्टि से फिट नहीं हैं.’

बता दें कि इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ का त्राहिमाम चारों धामों में उमड़ती भीड़ की वजह से व्यवस्था चरमरा गई है और यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Chardham Yatra मे खाने – पीने के रेट में इस कदर बढ़ोतरी

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को खाने-पीने से लेकर रहने की जगह के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को स्थानीय होटल व्यवसायी और दुकानदार ओवर रेट पर सामान बेच रहे हैं।

केदारनाथ धाम में खाने, पीने और रहने के दाम आसमान छू रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि पानी की बोतल 50 रुपये में बेची जा रही है, जबकि मैगी और पराठा 150 रुपये में बेचा जा रहा है। चाय 20 से 25 रुपये में बेची जा रही है।

इसे भी पढ़े – Pics of Tajmahal 22 Rooms: ASI ने जारी की ये तस्वीरें, बताया- ताजमहल के 22 कमरों में क्या है? | Nation One

किसी भी दुकानदार ने रेट लिस्ट को चस्पा नहीं किया है और अपनी मनमर्जी से सामान के दाम ले रहे हैं।

प्रशासन ने लिया कड़ा रूख

जिसकी वजह से श्रद्धालु भी परेशान हैं। ऐसे में ओवर रेट की मिल रही शिकायतों पर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है और कारोबारियों के चालान काटे जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े – Bollywood News: Shilpa Shetty ने सोशल मीडिया पर की इस अंदाज में वापसी, फिल्म ‘Nikamma’ के मोशन पोस्टर में दिखा जलवा | Nation One

बता दें, कोरोना महामारी के दो साल बाद यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इस वजह से दुकानदारों ने खाने, पीने और रहने के दामों में मनमर्जी का इजाफा कर दिया है। शिकायतों के मिलने के बाद ओवर रेट करने वाले 44 कारोबारियों के चालान काटे गए।