Chardham Yatra 2022 : फिर मसीहा बनी उत्तराखंड पुलिस, गहरे नाले में गिर बुजुर्ग साधू की यूं बचाई जान | Nation One

Chardham Yatra 2022

Chardham Yatra 2022 : केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे एक बुजुर्ग साधू गंभीर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे। आपको बता दें बाबा केदारनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहे बुजुर्ग साधु बाबा का अचानक पैर फिसला और वो गहरे नाले में जा गिरे। बताया जा रहा है कि नाले की गहराई ज्यादा होने के कारण साधु बाबा चोटिल हो गए हैं।

वहीं मदद की आस में ज्ख्मी पड़े साधु बाबा की सहायता करने के लिए उत्तराखंड पुलिस फरिश्ता बनकर सामने आई। आपको बता दें उत्तराखंड- पुलिस प्रशासन को घटना की जानाकारी मिलते ही तत्काल रेस्कयू ऑपरेश्न शुरू किया गया और साधु बाबा को नाले से सही सलामत बाहर निकालने का काम शुरू हुआ।

Chardham Yatra 2022 : मसीहा बन सामने आई उत्तराखंड पुलिस

वहीं Ct. विजय कुमार बाहदुरी दिखाते हुए नाले में उतरे और उन्होंने चोटिल साधु बाबा को पीठ पर लादा। जिसके बाद उन्हें सड़क तक सुरक्षित लाया गया। रेस्कयू ऑपरेश्न के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौंके पर एकत्रित हो गई। वहीं साधु बाबा को नाले से सही सलामत बाहर निकालने का बाद 108 एंम्बुलेंस बुलाकर उन्हें उचित उपचार के लिए रूद्रप्रयाग के अस्पताल भेजा गया।

गनीमत की बात ये रही कि घटना के दौरान साधु बाबा को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। वहीं मौके पर मौजूद एक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। रेस्कयू ऑपरेश्न का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद अब उत्तराखंड पुलिस की सूझ-बूझ और बाहदूरी की सरहाना की जा रही है।

Also Read : Working Committee Meeting : BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगा मंथन | Nation One