चमोली : उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त वस्त हो रखा है। आए दिन बारिश के चलते कोई ना कोई अप्रिय घटना घट ही रही है। वहीं बीती रात तेज बारिश के चलते घाट क्षेत्र के फरखेत गांव में भूस्खलन आ गया। जिसमें मकान सहित 3 लोग मलबे की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा बाहर निकाल लिया है, जबकि मलबे में दबे गब्बर लाल और शब्बर लाल की मौत हो गई है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ज़रूर पढ़ें : अब किसी भी इमरजेंसी के लिए डायल करना होगा ये नंबर, तुरंत मिलेगी सुविधा
वहीं उनके घर में समीपवर्ती मोख गांव से आए हुए एक मेहमान ने भागकर जान बचाई। इस दौरान वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। तहसीलदार सोहन सिंह रांगण मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं प्रशासन की टीम और ग्रामीण रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी। हादसे के बाद दोनों भाईयों के शवों को मलबे से बरामद कर लिया गया है।