
केंद्र सरकार ने Mahadev App सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप पर लगाया प्रतिबंध, पढ़ें | Nation One
Mahadev App : केंद्र सरकार ने अवैध सट्टेबाजी एप और वेबसाइटों पर कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने विवादित महादेव एप सहित 22 अवैध सट्टाबाजी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। ईडी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। रविवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह कार्रवाई कर दी।
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने की ताकत थी।
Mahadev App : भूपेश बघेल पर लगे रुपये लेने के आरोप
उन्होंने ऐसा नहीं किया और राज्य सरकार ने ऐसा कोई अनुरोध भी नहीं किया। वे पिछले डेढ़ सालों से इसकी जांच कर रहे हैं। ईडी से अनुरोध प्राप्त हुआ है और उस पर कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ सरकार को इसी तरह का अनुरोध करने से किसी ने नहीं रोका था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह दावा किया था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटरों ने 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसकी जांच की जा रही है।
Also Read : Uttarakhand : जोशीमठ प्रभावितों के लिए धामी सरकार कर रही है हर संभव व्यवस्थाएं | Nation One