
CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी ने कहा- छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता | Nation One
सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला छात्रों के हित में लिया गया है, हम छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ समझौता नहीं कर सकते।
परीक्षा को लेकर छात्र अभिभावक और शिक्षक सभी भ्रम की स्थिति में हैं, जिसको खत्म होना जरूरी है। ऐसी स्थिति में छात्रों पर परीक्षा का दबाव नहीं डाला जा सकता है। इस मामले से जुड़े सभी लोगों को छात्रों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
बैठक में फैसला लिया गया है कि बिना परीक्षा के 12वीं के छात्रों का परिणाम घोषित करने के लिए निश्चित समय के अंदर एक प्रक्रिया तय की जाएगी।
बैठक में यह भी तय हुआ कि पिछले साल की तरह अगर कोई छात्र परीक्षा देना चाहेंगे तो उनको स्थिति सामान्य होने के बाद सीबीएसई इस तरह का विकल्प दे सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला सभी राज्यों और सभी पक्षकारों की सहमति से लिया गया है।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सभी राज्यों से इस मुद्दे पर बात की गई थी।