बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, बाल-बाल बचे 20 यात्री

गरुड़ में बस और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बस में सवार 20 यात्री बाल-बाल बच गए। बस के बीच सड़क में फंस जाने से हाईवे पर तीन घंटा जाम लग गया। जिससे चार किमी तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जिससे यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी।

बागेश्वर से डेली रुटीन की बस संख्या यूके 01पीए-1147 अल्मोड़ा जा रही थी। बस में 20 यात्री सवार थे। बस गरुड़ से चलकर जैसे ही भेटा गांव के पास पहुंची थी, तभी कौसानी से गरुड़ की ओर आ रहे ट्रक संख्या यूके 04 सीए 3396 से उसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बस के आगे का शीशा टूटकर बिखर गया और ट्रक को भी नुकसान पहुंचा। यदि बस 20 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। शुक्र रहा कि दोनों भिड़ंत के बाद सड़क में खड़े हो गए।

चालक ने ट्रक को तो सड़क किनारे लगा दिया लेकिन बस लॉक हो गई। लाख कोशिशों के बाद भी बस स्टार्ट नहीं हुई और बीच सड़क में फंसी रही और जाम लग गया। बैजनाथ- कौसानी हाई-वे में जाम लगने से दोनों ओर चार किमी तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जिससे कई यात्री जाम में फंसे रहे। यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मदन लाल और यातायात प्रभारी शिवशंकर लोहनी मौके पर पहुचे। उन्होंने बस को स्टार्ट किया, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते बस स्टार्ट नहीँ हुई। मैकेनिकल बुलाने पर तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बस स्टार्ट हुई और उसे किनारे लगाया गया। तब बमुश्किल जाम खुला।

पर्यटकों ने जंगल में ही किया भोजन

बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद तीन घण्टे तक लगे जाम में पर्यटक भी फंस गए। कौसानी से पर्यटक बैजनाथ आ रहे थे। लम्बा जाम होने से पर्यटक अपने को रोक नहीं सके और लंच बॉक्स निकालकर जंगल में ही भोजन करने लगे। इसके अलावा जाम के कारण कई यात्री भूखे-प्यासे परेशान दिखते नजर आए। कई यात्री चार किमी पैदल चलकर गरुड़ बाजार पहुचे और अपने गंतव्य को रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *