Bundelkhand Expressway: अखिलेश यादव ने शेयर की बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की तस्वीर, डिजाइन के लिए कहा कुछ ऐसा | Nation One
Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलेंदखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं। लेकिन उद्घाटन से पहले सपा मुख्य प्रमुख अखिलेश यादव ने बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे के आधे -अधूरे कामकाज की तस्वीर ट्वीटर पर साझा की है और भाजपा सरकार पर तंज कसा है।
अखिलेश ने बुंदेलखंड एक्स्परेसवे की तुलना आगरा एक्सप्रेस वे करते हुए डिजाइन को चलताऊ बताया है।
उन्होंने ट्वीट किया कि आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिज़ाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है तभी डिफ़ेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई।उन्होंने ट्वीट किया कि इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार प्रदेश की प्रगती के लिए निर्माण कार्य कर रही है।इसी दिशा में काम करते हुए सीएम योगी ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे नेटवर्क की आधारशिला रखी है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य बना है।
जानकारी के मुताबिक 3200 किमी के कुल 13 एक्सप्रेसवे में से सात पर काम चल रहा है। और छह एक्सप्रेस वे संचालित हैं। वहीं 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्स्प्रेस वे को 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पित करेंगे। लेकिन लोकार्पण से पहले अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस वे की तस्वीरें साझा कर बीजेपी पर तंज कसा है।
जानकारी के मुताबिक 70 साल में केवल डेढ़ एक्सप्रेस-वे बने थे। लेकिन एनसीआर और पश्चिमी यूपी की पुरानी मांगो को डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे ।