बुलंदशहर हिंसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजनों से मिलेंगे…

बुलंदशहर हिंसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजनों से मिलेंगे...

लखनऊ: बीते सोमवार को गोकाशी के शक में लोगों ने बुलंदशहर में जमकर हंगामा किया था। इस बीच वहां पर मौजूद गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी है। जिसमें एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वही अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से कल बृहस्पतिवार को लखनऊ में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: विस सत्र का आज दूसरा दिन रहा हंगामेदार, नेता प्रतिपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट…

सुबोध बुलंदशहर में हुई हिंसा में भीड़ के हमले का शिकार हो गए थे। वहीं, मामले पर मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को लखनऊ में देर रात अफसरों संग बैठक की और कानून-व्यवस्था पर फीडबैक लिया। बुलंदशहर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:शादी के बाद उत्तराखंड आ सकते हैं निक और प्रियंका ,इस मंदिर में लेेंगें आशीर्वाद..

इस हिंसा पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ये एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मामले की रिपोर्ट आने पर सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।