अमरोहाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि यूपी में कानून सर्वोपरि है. मंत्री, विधायक या कोई भी पदाधिकारी हो, गलत करने की सजा मिलेगी. भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जहां वंशवाद नहीं है. यहां की ऩौगावां सादात सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष बूथ चलो अभियान का शुभारंभ कर जोया रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में बोले-यूपी में कानून व्यवस्था दुरुस्त करना सरकार की प्राथमिकता है. यहां कानून सर्वोपरि है. यदि सरकार का कोई मंत्री, विधायक या पार्टी पदाधिकारी कानून का उल्लंघन करता है तो उसे सजा मिलती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे लेकर गंभीर है. यह जनता की सरकार है. हर किसी को न्याय दिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस की तरह भाजपा वंशवाद की पार्टी नहीं है. हाथरस प्रकरण पर उनका कहना था कि, विरोधी दलों ने वहां भी राजनीति की तथा प्रदेश का माहौल बिगाड़ कर सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश की. कहा कि प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा विकास कार्यों के बूते उपचुनाव जीतेगी.
बिहार में नीतीश की एक्चुअल रैलियां
पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्चुकअल रैलियों के तहत उन्होंने चकाई की सभा में कहा कि, कुछ लोग केवल प्रचार के लिए उनके खिलाफ कुछ भी बोलते रहते हैं, जिसकी वह परवाह नहीं करते.इसके अलावा सीएम सूर्यगढ़ा, बरबीघा एवं पालीगंज विधानसभा क्षेत्रों में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. जनसभाओं वह राष्ट्री य जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याीशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ-साथ अपनी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं. यही नहीं, 15 साल पहले की राष्ट्री य जनता दल ) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी की सरकारों पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे हैं.