वेब स्टोरी

दिन दहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, सनसनी | Nation One
यूपी के कौशांबी में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के महगांव में दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना कानपुर-प्रयागराज जीटी रोड से महज 50 मीटर की दूरी स्थित ईदगाह के समीप हुई है। हत्या को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पूरामुफ्ती पुलिस भी पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिन दहाड़े हत्या की खबर मिलते ही एसपी अभिनदंन, एएसपी समर बहादुर सिंह व सीओ चायल केजी सिंह भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की। मृतक के चाचा आजम ने बताया कि उनके भतीजे फराज अहमद के पास दोपहर को किसी का फोन आया था। इसके बाद बिना किसी से बताए वो बाइक लेकर घर से निकल गया। एसपी अभिनदंन ने बताया कि एक युवक के हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

You Might Also Like

Facebook Feed