बिग बॉस 13 के फेम रहें आसिम रियाज पर बुधवार रात अंनजान लोगो ने हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब वह साइकिलिंग करने रात बाहर निकले थे। वहीं यह नही पता चला है कि वह कौन थे जिन्होनें आसिम पर हमला किया था।
बता दें कि यह हमला आसिम पर पीछे से किया गया। वहीं उन्हें घुटने, शॉल्डर सहित कई जगाहों पर चोट लगी है। इस बात की पुष्टि आसिम ने एक वीडियो को जरिए शेयर की।
वहीं आसिम के फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है। साथ-साथ #GetWellSoonAsim बोल रहे है।
Asim Riaz has claimed that he was physically assaulted by an unknown person in Kashmir.
Asim said “I was cycling, Some guys coming in on a bike, hit me from behind. Not from the front. They don’t have that much fcking. Everything is cool. I still don’t give up.” #GetWellSoonAsim pic.twitter.com/zUEaV5SjTS
— Ankit (@AKitOfTweets) August 6, 2020
बता दें कि वर्क फ्रंट पर आसिम का जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च होने वाला है। इस वीडियो मे उनके अपोजिट हिमांशी खुराना नजर आने वाली है।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट