बिग बॉस फेम आसिम रियाज पर हमला, वीडियो में शेयर की घटना | Nation One

बिग बॉस 13 के फेम रहें आसिम रियाज पर बुधवार रात अंनजान लोगो ने हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब वह साइकिलिंग करने रात बाहर निकले थे। वहीं यह नही पता चला है कि वह कौन थे जिन्होनें आसिम पर हमला किया था।

बता दें कि यह हमला आसिम पर पीछे से किया गया। वहीं उन्हें घुटने, शॉल्डर सहित कई जगाहों पर चोट लगी है। इस बात की पुष्टि आसिम ने एक वीडियो को जरिए शेयर की।

वहीं आसिम के फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है। साथ-साथ #GetWellSoonAsim बोल रहे है।

बता दें कि वर्क फ्रंट पर आसिम  का जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च होने वाला है। इस वीडियो मे उनके अपोजिट हिमांशी खुराना नजर आने वाली है।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट