सितंबर से शुरु होगा बिग बॉस 14, निया शर्मा को मिला शो का ऑफर | Nation One

सलमान खान के मोस्ट पोपुलर रियलीटी शो बिग बॉस को लेकर अपडेट्स आ रहे है। बता दें कि, शो के लिए काफी सेलेब्स को अप्रोच भी किया गया है। वहीं बिग बॉस 14 को लेकर लेटेस्ट खबर यह है कि नागिन शो की एक्ट्रेस निया शर्मा और एक्टर विवियन डिसेना को सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है।

https://www.instagram.com/p/BsOLwJNgVIZ/

https://www.instagram.com/p/CCiUAmPl-pP/

वहीं खबर यह है कि इस साल भी बिग बॉस को सलमान खान ही होस्ट करेंगे, माना जा रहा है कि शो की शूटिंग इस साल सितंबर से शुरु हो सकती।

बता दें कि शो के शिलशिले मे कई सिलेब्स से बातचीत चल रही है जिनमें विवियन डिसेना और निया शर्मा का नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि वह दोनों शो का हिस्सा बनेंगे।

रिपोर्टस की माने तो इस साल बिग बॉस की थीम काफी अलग हो सकती है। बता दे कि शायद शो मे लॉकडाउन कनेक्शन देखने को मिल सकता है।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट