
Bhool Bhulaiyaa 2 : करने दर्शको को चिल आई ‘भूल भुलैया’ फिर, नई कहानी संग नए किरदार जल्द तोड़ेंगें फैन्स का इंतजार | Nation One
Bhool Bhulaiyaa 2 : जैसा की हम जानते ही है कि एक से बढ़कर एक ब्लॉकबॉस्टर फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है अब ऐसे में एक और सूपर एंटरटेनिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस में टक्कर देने उतर रही है।
बता दें कि साल 2007 में अक्षय कुमार की आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ पहले ही फैन्स के दिलो मे छा चुकी है इसी के साथ यह फिल्म बच्चों के मन में भी घर कर चुकी है, बच्चों की मनपसंद फिल्म एक बार फिर नए अंदाज में ,नई कहानी और नए किरदारों के साथ लौट रही है।
12 अक्टूबर 2007 को रिलीज हुई यह फिल्म पहले ही काफी धमाल मचा चुकी है और अब अपना नया सीक्वल लेकर लौट रही है। जी हां ‘भूल भुलैया’ 2’ जल्द ही 20 मई 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में उतरने को तैयार है।
Bhool Bhulaiyaa 2 मे कार्तिक आर्यन का होगा नया लुक
आपको बता दें कि फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार का लुक और अंदाज काफी पसंद किया गया था और फिल्म को भी दर्शको से भरपूर प्यार मिला था ।
अगर बात करे फिल्म के गानो की तो वह आज भी लोगों के लूप में बजते सुनाई देते है। जब से लोगों को पता चला है कि ‘भूल भुलैया’ का पार्ट 2 भी रिलीज होने वाला है, तब से फैन्स इसका बेसब्री से इंतेजार कर रहे है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आऐंगें । फिल्म का पोस्टर काफी पहले ही रिलीज कर दिया गया है और आज टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: Akshay Kumar को गुटखे का Ad करना पड़ा भारी, ऐसे मांगी माफी | Nation One
बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को गजब का लुक दिया गया है जो कि फिल्म के पोस्टर में साफ झलक रहा है और फैन्स कार्तिक आर्यन के इस लुक को काफी पसंद कर रहे है।
पोस्टर इतना जबरदस्त है कि इसे देखने के बाद दर्शकों के रोंटे खड़े हो गए है। टीजर की शुरूआत फिल्म के पॉपुलर गाने ‘आमी जे तुम्हारो’ से की गई है।
साथ ही इसके बाद एक पुरानी भूतिया हवेली दिखाई गई है और फिर अचानक एक डरावने से चहरे को सामरे लाकर दर्शकों को डराने की कोशिश की गई है।
जिसके बाद कार्तिक आर्यन की एंट्री दिखाई गई है जिसमे वह गले मे रूद्राक्ष की माला, सिर पर गमछा और कुर्ता पहने काफी कूल लग रहे है।
Bhool Bhulaiyaa 2 का मोशन पोस्टर किया शेयर
वहीं कियारा आडवाणी ने पहला मोशन पोस्टर शेयर किया है और खुद अपने किरदार पर से पर्दा उठाया। इस पोस्टर की शुरुआत कियारा की आंखों से होती हैं, जिसमें खौफ साफ-साफ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा, “रीत से मिलिए, बेवकूफ मत बनिए, ये बिल्कुल भी स्वीट नहीं है’। ”
इसे भी पढ़े – Lock Upp: कंगना के शो को मिला पहला फाइनलिस्ट,अब फिनाले के लिए कैदियों में मुकाबले | Nation One
भूल भुलैया 2 का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, अंजुम खेतानी और कृष्ण कुमार ने किया है। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।