Bharti Singh ने अपने कलेजे के टुकड़े को बनाया जोकर, फैंस ने लुटाया जमकर प्यार | Nation One

BHARTI SINGH

Bharti Singh: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह सोशल वीडियो पर आजकल काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने फैंस के साथ छोटी-छोटी खुशी शेयर करती हैं। साथ ही यूट्यूब पर वे व्लॉग के जरिए भी अपनी जिंदगी की बातें साझा करती हैं।

हाल ही में भारती ने अपने बेटे गोला की बेहद ही क्यूट और दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो पर फैंस ने बहुत प्यार ने लुटाया ।

Bharti Singh: कुछ इस अंदाज में शेयर की फोटों

दरअसल इस फोटो में भारती ने गोला के फेस पर जोकर का मेकअप किया हुआ है। साथ ही फोटों में चार चांद लगाने के लिए बैकग्राउंड में राजकपूर पर फिल्माया गाना जीना यहां मरना यहां भी लगाया ।

इसे भी पढ़े – Dehradun: देहरादून SSP ने 51 पुलिसकर्मियों की कार्रवाई के दिए आदेश, ये रही बड़ी वजह | Nation One

जैसे की हम जानते हैं कि कुछ समय पहले भारती ने अपने बेटे का नाम रिवील किया था । वह प्यार से अपने बेटे को गोला बुलाते हैं। हालांकि गोला का नाम लक्ष्य सिंह लिंबाचिया रखा है।

कई फोटोशूट की तस्वीरें करते है साझा

जानकारी के लिए बता दें कि फेमस कॉमेडियन कपल भारती और हर्ष लिंबाचिया इसी साल 3 अप्रैल को पैरंट्स बने थे।

जिसके 3 महीने बाद 11 जुलाई को उन्होंने अपने बेटे का फेस सोशल मीडिया पर रिवील किया था। दरअसल दोनो गोला के कई फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।