मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म मेकर्स ने 26 जनवरी से पहले फिल्म भारत का टीजर रिलीज कर दिया है। रिलीज हुए इस टीजर में सलमान खान दमदार किरदार के साथ दर्शकों के सामने आए है। ये वीडियो अतुल अग्निहोत्री ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जारी हुए टीजर वीडियो में फिल्म से जुड़ी कुछ खास चीजें नजर आ रही हैं। टीजर में सिर्फ और सिर्फ सलमान खान ही छाए हुए है। फिल्म भारत में भाईजान के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी एहम किरदार ने है लेकिन इस टीजर में वो कही भी नजर नहीं आ रही हैं।
‘भारत’ फिल्म की टीजर में 5 अलग-अलग गेटअप में नजर आए ‘भाईजान’, देखिए वीडियो
