उत्तर प्रदेश की राज्यपाल पहुंची बाराबंकी उन्होंने खेती किसानी पर की बात
बाराबंकी के दौलतपुर में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक कार्यक्रम खेती की बात खेत पर में राष्ट्रीय कृषि तकनीकी सम्मेलन में पहुंचकर किसानों को सम्मान दिया। आपको बताते चलें कि बाराबंकी के दौलतपुर के रहने वाले रामसरन को कुछ साल पहले तकनीकी खेती को लेकर पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया है। इन्हीं के यहां राज्यपाल महोदया पहुंचकर किसान रामसरन से मिली और उनसे खेती किसानी को लेकर विस्तार से चर्चा की।
इसी दौरान कुछ प्रगतिशील किसानों को सम्मान दिया। मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को रामसरन ने अपने हाथों से खींची गई एक चिड़िया की तस्वीर को दिया। किसान रामसरन की तस्वीर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वीकार करते हुए खुशी जाहिर की वही किसान राम सरन ने कृषि यंत्रों को दिखाने के साथ-साथ लाल केले को दिखाया और खेती करने के तरीकों को भी बताया। पास में मौजूद कैबिन में किसान राम सरन ने मिले अवार्ड की विशेषता के बारे जानकारी दी।
अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाराबंकी का शासन प्रशासन काफी सक्रिय दिखा पुलिस समेत कमांडो जगह-जगह तैनात रहे। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम समेत अन्य जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।
बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट