अयोध्या: भूमि पूजन में 170 लोग हो सकते हैं शामिल, पढ़े पूरी खबर | Nation One
5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर गेस्ट लिस्ट तैयार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, भूमि पूजन के लिए पहले 200 मेहमानों को न्योता भेजा जा रहा था। लेकिन अब इसमें बदलाव कर 170 लोगों को ही बुलाया जा रहा है।
बता दें कि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मेहमानों को पीले रंग का निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के आने की सूचना भी साझा की गई है। इसके अलावा मेहमानों से 4 अगस्त की शाम तक अयोध्या के कारसेवकपुरम पहुंचने की अपील की गई है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में साधु-संत, अधिकारी-नेता, विहिप-न्यास के अलावा देश के 50 गणमान्य शामिल होंगे। देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम भी ट्रस्ट ने अपनी सूची में रखा है। वहीं कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी भूमि पूजन के दौरान शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि 5 अगस्त को पीएम मोदी सुबह 11.15 बजे साकेत महाविद्यालय में उतरेंगे और वहां से हनुमान गढ़ी मंदिर जाएंगे। हनुमान गढ़ी दर्शन के बाद पीएम मोदी भूमि पूजन के लिए राम मंदिर जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी वहां मौजूद संतों को संबोधित करेंगे। करीब 2 घंटे अयोध्या में बिताने के बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।