Ayman al-Zawahiri : अमेरिकी ड्रोन हमले में अल-कायदा चीफ जवाहिरी की मौत, बाइडन बोले- न्याय हो गया है | Nation One
Ayman al-Zawahiri : आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में दुनिया को एक और सफलता मिली है। खबर है कि अमेरिका की ओर से किए गए ड्रोन हमले में अल कायदा के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी की मौत हो गई है।
इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी है। जवाहिरी की मौत को साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को जवाहिरी की मौत की जानकारी दी। व्हाइट हाउस से दिए गए अपने संबोधन में बाइडन ने कहा कि, ‘न्याय हो चुका है और अब यह आतंकी नेता नहीं रहा है।’
Ayman al-Zawahiri : 25 मिलियन डॉलर का इनाम
बता दें कि आतंकी के सिर पर करीब 25 मिलियन डॉलर का इनाम था। खबर है कि वह भी 11 सितंबर 2001 में हुए अमेरिकी हमले में शामिल था, जिसमें करीब 3000 लोगों की जान गई थी।
रॉयटर्स के मुताबिक, गोपनीयता की शर्त पर अमेरिकी अधिकारियों ने साझा किया कि अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर रविवार सुबह ड्रोन स्ट्राइक की थी।
Ayman al-Zawahiri : हमले में किसी और की मौत नहीं
अमेरिका खुफिया अधिकारियों को इस बात का पूरा भरोसा था कि मारा गया शख्स जवाहिरी ही था। हमले में किसी और शख्स की मौत नहीं हुई है। हाल ही में जवाहिरी की मौत की अफवाहें भी सामने आई थीं।
वहीं, यह भी खबर थी वह लंबे समय से बीमार है। अब आतंकी नेता की मौत से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या काबुल पर तालिबान के नियंत्रण हासिल करने के बाद जवाहिरी को शरण मिली हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि तालिबान के अधिकारियों को शहर में उसकी मौजूदगी की पूरी जानकारी थी।
Also Read : Entertainment : सपना चौधरी के गाने KAAMINI ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, मिले ताबड़तोड़ व्यूज | Nation One