औली: दो दिन से ग्लेशियर में फंसे एक अमेरिकी पर्यटक को ITBP के जवानों ने सुरक्षित निकाला..

औली: दो दिन से ग्लेशियर में फंसे एक अमेरिकी पर्यटक को ITBP के जवानों ने सुरक्षित निकाला..

उत्तराखंड के अलकापुरी ग्लेशियर में पिछले दो दिनों से फंसे एक अमेरिकी पर्यटक को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ने रेस्क्यू कर माणा गांव में स्थित एसडीआरएफ की टीम के सुपुर्द कर दिया है। आपको बता दे कि यह अमेरिकी पर्यटक पिछले दो दिनों से ग्लेशियरों के बीच में फंसा हुआ था।

कुछ दिनों से आइटीबीपी के जवान बसुधारा ग्लेशियर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। शनिवार को सुबह साढ़े छह बजे जवानों को अलकापुरी ग्लेशियर के समीप एक व्यक्ति दिखा। संस्थान के सहायक सैनानी नरेंद्र सिंह रावत उस व्यक्ति तक पहुंचे। इसके बाद उन्होने उस अमेरिकी पर्यटक को बचाया और सुरक्षित उसे माणा गांव में स्थित एसडीआरएफ की टीम के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़े: नई टिहरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगी रोक, प्रशासन ने हटाए चिन्हित 164 अतिक्रमण..

पर्यटक ने जवानों को बताया कि नाम जेफरी कीम (55) है और वह अमेरिका का रहने वाला है। वह यहां कुद सदस्यों के साथ पैदल ट्रेकिंग पर आया था। मौसम खराब होने के कारण रास्ता भटक गया और अलकापुरी ग्लेशियर तक पहुंच गया। और साथ ही उन्होने यह भी बताया कि वह दो दिनों से भूखा है।

जिसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने उसे सुरक्षित निकाला और उसे खाना खिलाया। और रेस्क्यू कर उसे सकुशल माणा गांव पहुंचाया। जवानों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पर्यटक को मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को सौंप दिया। आईटीबीपी के जवानों की बहादुरी से आज अमेरिका का यह पर्यटक सुरक्षित बच पाया है।