ओडिसा में एक और Train Accident, अब यहां पटरी से उतरी मालगाड़ी की 5 बोगियां | Nation One

Train Accident : बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे के तीन दिन बाद आज ओडिशा के बरगढ़ जिले में एक मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि एक निजी नैरो गेज रेल लाइन पर एक मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी की पांच बोगियां उस वक्त पटरी से उतर गईं, जब वह डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। हालांकि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एक ‘प्राइवेट साइडिंग’ के अंदर हुई जो एक कंपनी के स्वामित्व में है और इसका रखरखाव तथा संचालन रेलवे द्वारा नहीं किया जाता है।

Train Accident : निजी नैरो गेज रेल लाइन

अधिकारियों ने बताया, ‘डूंगरी लाइमस्टोन माइन्स’ और ‘एसीसी सीमेंट प्लांट, बरगढ़’ के बीच एक निजी नैरो गेज रेल लाइन है। यहां मौजूद लाइन, वैगन, लोको सब कुछ निजी कंपनी के स्वामित्व में हैं। यह किसी भी तरह से भारतीय रेलवे प्रणाली से जुड़ा हुआ नहीं है और इसी लाइन पर घटना आज सुबह हुई।”

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले में पिछले सप्ताह कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और फिर एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस भीषण हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Also Read : Train Accident : वीरेंद्र सहवाग और गौतम अडाणी हादसे में पैरेंट्स खो चुके बच्चों को दिलाएंगे फ्री एजुकेशन | Nation One

Balasore Train Accident : खत्म हुआ ट्रायल रन, दोनों ट्रैक पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू | Nation One