Amul Milk Price Hike: 1 मार्च से अमूल दूध के बढ़े रेट, जानिए किन राज्यों में लागू होगा नया रेट | Nation One

amul milk price hike

Amul Milk Price Hike: यह बात तो सच है कि पेट्रोल, डीजल, की कीमतों में बढ़ोतरी से हर आदमी परेशान है। लेकिन अब झटका फिर से लगने जा रहा है। बता दें कि 1 मार्च से देश के कई राज्यों में अब दूध के दाम बढ़ने वाले हैं। वहीं अमूल ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

बताया जा रहा है कि दूध की बढ़ी हुई कीमतें कल यानी 1 मार्च 2022 से प्रभावी होंगी। जानकारी के मुताबित, अमूल दूध की नई कीमतें देश की राजधानी दिल्ली, गुजरात, पंजाब समेत कई राज्यों में लागू होंगी।

वहीं अमूल ने अपने सभी ब्रांड के दाम बढ़ाए हैं। इसमें अमूल गोल्ड, अमूल फ्रेश और शक्ति दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नए दामों के बाद आधा लीटर अमूल गोल्ड दूध 30 रुपये, अमूल फ्रेश 24 रुपए, अमूल शक्ति दूध 27 रुपये हो जाएगा ।

इसे भी पढ़े – HDFC Bank में गारंटी के साथ मिलेगी 4 लाख रुपए की नौकरी, जानिए कैसे औऱ करें नौकरी पक्की | Nation One

बता दें कि दूध के दामों को बढ़ाने को लेकर कहा गया कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से दूध के दामों में भी बढ़ोतरी की जा रही है।