अमेठी: भ्रष्टाचार का एक और वीडियो वायरल

मामला अमेठी के पानियार पॉवर हाउस के जे ई अजय प्रजापति से जुड़ा हुआ है। 24 नवम्बर 2019 को सपहा निवासी राम बहादुर यादव ने कनेक्शन के लिए लाइनमैन रंजीत यादव व रामपाल के साथ जेई से मुलाकात कर कनेक्शन से संबंधित कागजात पूरे कर दे दिए। बाद में 13 हजार रूपए भी लिए जिसके लेनदेन का वीडियो भी बना लिया गया।

अगले दिन जेई ने कनेक्शन कर दिया लेकिन कोई रसीद नहीं दी। 24 जनवरी को विजलेंस वालों ने चेक कर कनेक्शन की रसीद मांगी। रसीद न दिखा पाने पर 9 किलोवाट की चोरी का आरोप लगाकर 9 लाख रुपए जुर्माना लगाने की बात कही।

जेई अनिल प्रजापति से उपभोक्ता ने कनेक्शन की रसीद मांगा तो काफी जद्दोजहद के बाद 3230 की रसीद देकर चलता कर दिया। अब उपभोक्ता क्या करे समझ नहीं पा रहा है। क्या इस पर कोई कार्यवाही हो पाएगी जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।

 

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट