रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके भिलाई-3 स्थित निवास पर इतिहास विद डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र ने सौजन्य मुलाकात की। उन्हें प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दुर्लभ छायाचित्रों का एलबम भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस भेंट के लिए मिश्र को धन्यवाद दिया। मिश्र ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री बघेल को डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र ने भेंट किया दुर्लभ छाया चित्रों का एलबम
