![कोरोना वायरस की चपेट में आये आगरा के जूता व्यापारी](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/03/dsdafsadfsdf.jpg)
कोरोना वायरस की चपेट में आये आगरा के जूता व्यापारी
आगरा में एक परिवार से 6 लोगों को कोरोना वायरस के संदेह पर सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।आगरा के दो स्थानीय जूता व्यापारी, जिन्होंने पिछले महीने इटली का दौरा किया था, उन्हें आज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
उन दोनों व्यापारियों के अतिरिक्त उनके चार परिवार के सदस्यों को भी उनके साथ सफदरगंज अस्पताल दिल्ली भेज गए है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दोनों जूता व्यापारी भाई हैं। उन्हें सोमवार से जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, क्योंकि उनमें उच्च बुखार और सांस की समस्याओं सहित रोग के लक्षण विकसित हुए थे। व्यापारियों के अतिरिक्त उन लोगों की भी सघन मेडिकल जांच की जाएगी जो उन लोगों के संपर्क में रहे थे।
आगरा, उत्तरप्रदेश से रविंन्द्र सेजवार की रिपोर्ट