मुबंई: यह साल दीपिका पादुकोण के लिए काफी स्पेशल और खुशियों से भरा साल रहा है। जहां इस साल उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में अपने किरदार के लिए हर किसी से सराहना मिली वहीं पिछले महीनों इटली में उन्होंने रणवीर सिंह से शादी रचाई। अब जहां उनके पास अपनी लाइफ में सेलिब्रेट करने की कई वजहें हैं, वहीं उन्हें एक और वजह मिल गई है। दरअसल दीपिका इंडियन सिनेमा 2018 की IMDb लिस्ट में बॉलिवुड के सभी स्टार्स को मात देकर नंबर वन पर पहुंच चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: देहरादून: बेवफाई के शक में पहले तो प्रेमिका की ली जान, फिर बाद में की आत्महत्या
यानी दीपिका ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स को यहां मात दे दी है। ग्लोबल फिल्म वेबसाइट आईएमडीबी (IMDB) के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने 2018 में मात्र एक फिल्म करने के बावजूद बॉलिवुड सुपर स्टार और ‘ओम शांति ओम’ के को-स्टार शाहरुख खान को पछाड़ दिया है। आईएमडीबी द्वारा जारी की गई एक सूची के अनुसार दीपिका टॉप रैंकिंग पर हैं। यह सूची आईएमडीबी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग का प्रयोग कर जारी की गई, जो कि इस प्लैटफॉर्म पर 25 करोड़ के मासिक विजिटर्स के वास्तविक पेज व्यूज पर आधारित है।