देहरादून: अभी कुछ घंटे पहले सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ के रिलीज पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। वही एक बार फिर हाईकोर्ट के फैसले के बाद केदारनाथ फिल्म विवादों में आ गई है। दरअसल, न्यायालय ने याचिका को निस्तारित करते हुए फैसला राज्य सरकार द्वारा बनाई गई हाई लेवल कमेटी पर छोड़ा है। कुछ पल के लिए भले ही सुशांत सिंह राजपूत को केदारनाथ फिल्म को लेकर राहत मिली होगी लेकिन अब फिर से फिल्म के विवादों मे आने के कारण सुशांत सिंह राजपूत के लिए मुश्किले बढ गई है।
यह भी पढ़ें: फिल्म केदारनाथ को लकेर हाइकोर्ट के फैसले से सुशांत को मिली राहत ,जानिए क्यों..
बता दें कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब फिल्म को रिलीज करने या पर्दे पर लगने से रोकने का फैसला उत्तराखंड की हाई लेवल कमेटी के हाथ में है। वही आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कमेटी के सभी सदस्यों के साथ फिल्म देखेंगे और उसके बाद ही यह निर्णय लेगें की फिल्म पर्दे पर रिलीज होगी या बैन हो जाएगी। वही सीएम के साथ- साथ रिव्यू कमेटी के अन्य सदस्य भी इस फिल्म को देखने के बाद ही फिल्म के रिलीज होने का निर्णय लेगें। रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट पहले डीएम को सौंपी जाएगी उसके बाद केदारनाथ की रिलीज पर आखिरी फैसला होगा।