सिंगरौली RTO चेकपोस्ट पर अतिरिक्त वसूली जारी, ट्रक चालकों में असंतोष

सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के जयंत आरटीओ चेकपोस्ट पर मनमानी वसूली यूं ही नहीं हो रही है, परिवहन विभाग की गठजोड़ के चलते चेकपोस्ट पर अतिरिक्त वसूली का खेल जारी है, जयंत आरटीओ चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की मनमानी इस कदर है कि दिनदहाड़े वसूली कर रहे हैं।

स्थानीय तो दूर की बात उतरप्रदेश या अन्य दूसरे जिलों, दूसरे राज्यों के सामान ढोने वाले बड़े वाहनों व ट्रकों के लिए जयंत स्थित चेक पोस्ट को पार कर लेना आसान नहीं है, चेक पोस्ट जयंत पार करने के लिए वहां संबंधित वाहन के कागजात का कम जबकि वाहन चालक या मालिक की जेब का अधिक महत्व रहता है।

शिकायत है कि वहां से जिले पंजीकृत को छोड़ शेष उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के वाहनों से जांच के बहाने खुले तौर पर अवैध वसूली होती है, अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से रोजाना बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रकों को अंडरलोड करके निकाला जा रहा है।

इस टैक्स चोरी से शासन को रोजाना लाखों की चपत लग रही है, वहीं शासन के कर्मचारी सरकार के नियमों को अनदेखा करते हुए मनमानी करने में लगे हुए हैं।

सिंगरौली से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट