आम आदमी पार्टी ने पोस्टर पर सीएम धामी की लगाई ऐसी फोटो की मच गया बवाल | Nation One
देहरादून : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखण्ड में अब राजनीतिक दलों का पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए एक पोस्टर पर खासा बबाल मचा हुआ है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में विभिन्न जगहों पर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमे लिखा है – उत्तराखण्ड का सीएम कौन हो? देशभक्त फौजी या नेता ? पोस्टर में एक तरफ कर्नल अजय कोठियाल की मुस्कराती हुई फोटो लगी है जिसमे देशभक्त फौजी लिखा है।
वहीं दूसरी तरफ नेता लिखकर पुष्कर सिंह धामी की एक ऐसी फोटो लगी है जिसमे उन्हें उम्रदराज तो दिखाया ही गया है साथ ही अजीब औऱ व्यंग्यात्मक तरीके से उस फोटो को दर्शाया गया है।
अब इस पोस्टर पर भाजपा की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया जताई जा रही है । रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि आम आदमी पार्टी अपने छिछोरेपन पर उतर आयी है। उन्हें सीएम के पद की गरिमा तक का ख्याल नहीं है।
उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद एक सैनिक के बेटे हैं तो क्या आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के सैनिको के बेटों के अपमान पर उतर आयी है?
उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी को उत्तराखण्ड में राजनीति ही करनी है तो काम काज की राजनीति करें न कि छिछोरेपन की राजनीति।
वहीं आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसोदिया का कहना है कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है वो तो देशभक्त फौजी कर्नल कोठियाल के चेहरे को उत्तराखण्ड के सीएम के रुप मे देखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की तलिमिलाहट बता रही है कि वो कितने गहरे पानी मे हैं। बरहाल उत्तराखण्ड की राजनीति में पोस्टर वार शुरू हो चुका है जिसमे आम आदमी पार्टी के क़ई एक्सपर्ट लगातार काम कर रहे हैं धीरे-धीरे चुनाव नजदीक आते आते पार्टियां हर तरह के हथकण्डे अपनाकर जनता को रिझाने औऱ एक दूसरे को खिजाने में लगी रहेंगी।