मोबाइल में दिख जाएगा आपका आधार कार्ड

नई दिल्ली। अब आधार कार्ड को हमेशा अपने पास रखने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने एमआधार एप को अपडेट कर दिया है। रजिस्टर्ड मोबाइल पर एप पर समय आधारित ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) जोड़ दिया गया है। इसके जरिये आधार को अपने फोन पर रखा जा सकेगा।

सरकार लगभग हर जगह आधार को अनिवार्य बनाती जा रही है। आधार कार्ड अपने पास हमेशा रखना जरूरी हो गया है, लेकिन मोबाइल पर उपलब्ध होने के बाद आधार को हमेशा पास रखने की जरूरत नहीं रहेगी। एप के बेटा वर्जन में जनसांख्यिकीय डाटा उपलब्ध रहता है। इसमें आधार कार्ड में जो जानकारी होती हैं, वो मोबाइल पर दिख जाती हैं।

अब ओटीपी के डाउनलोड होने का इंतजार नहीं करना होगा। ये मोबाइल पर हमेशा उपलब्ध रहेगी। मीडिया रिपोर्ट में यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडेय का कहना है कि सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल में टीओटीपी को जोड़ा गया है। रेलवे ने भी आठ सितंबर से एम आधार को वैध पहचान पत्र माना है। पांडेय का कहना है कि अभी एमआधार एप एंड्राइड फोन पर उपलब्ध है। ओटीपी को लेकर जो समस्याएं हो रही थीं, वो अब नहीं होंगी। लोगों को एसएमएस के लिए मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर भी नहीं रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *