पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी जीप, दो की मौत, तीन गंभीर घायल
पिथौरागढ़: प्रदेश में हादसो का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे हादसों से ना जाने अभी तक कितने लोगों की जाने चली गई है और ना जाने कितने लोग घायल हैं। वहीं पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौक पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें: 3 साल पहले घर छोड़कर गया था पति, फिर टिकटॉक पर हुई मुलाकात, जानिए कैसे
जानकारी के मुताबिक जीप सवारियों को लेकर गांव की ओर जा रही थी।तभी अचानक धारचूला के पास गहरी खाई में गिर गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।