वेब स्टोरी

दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप | Nation One

लखनऊ-शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। ट्रेन में आग की घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।  ट्रेन में आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी गई।

घटना की वजह से पिछले एक घंटे से अधिक समय से ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर रोक कर रखा गया है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ट्रेन में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटा है। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।

हालांकि, आग की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के मुताबिक सुबह 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। तुरंत फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग ट्रेन की सबसे पिछली बोगी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी।

उन्होंने बताया कि तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई। आग से दोनों दरवाजे खुल नहीं रहे थे, उन्हें तोड़कर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि एक हफ्ते के दौरान शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस की एक बोगी में आग लगने की घटना सामने आई थी।

बीते दिनों हरिद्वार के पास दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की सी-5 बोगी में अचानक आग लग गई। हालांकि आग के कारण किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया था कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी थी।

You Might Also Like

Facebook Feed