केदारनाथ उपचुनाव में दावेदारी को लेकर ऐश्वर्या रावत और जयदीप बर्तवाल में छीड़ी जंग
उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव में राजनितिक दलों के लिए उम्मिदवारो का चयन करना काफी मुश्किल हो रहा है। केदारनाथ विधानसाभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होने जा रहे हैं। वही बीजेपी में एक नई जंग छिड़ गई है।
जहां दिवांगत पूर्व विधायक शैलारानी रावत की बेटी ने खुले तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। तो वहीं दिवंगत विधायक दत्क पुत्र के रूप में जयदीप बर्त्वाल ने भी अपनी दावेदारी रखी है।
केदारनाथ उपचुनाव में अब तक 6 प्रत्याशियों ने निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं। शुक्रवार को ऐश्वर्या रावत के नाम से रिटर्निंग कार्यालय ऊखीमठ से नामांकन प्रपत्र खरीदा गया।बता दें कि विस उपचुनाव के लिए ऐश्वर्या रावत का नाम भाजपा के पैनल में शामिल है।
उन्होंने कहा वह अपनी मां के जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहती हैं। इधर, रिर्टनिंग अधिकारी व उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी तक छह नामांकन प्रपत्र की बिक्री हो चुकी है। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र जमा नहीं किए हैं।
वही दिवांगत विधायक के दत्क पुत्र जयदिप ने भी अपनी दावदारी रखते हुए कहा है। भाजपा की परिपाटी रही है कि उप चुनाव में परिवार को तरजीह दी जाती है, ऐसे में भावनात्मक व धर्मपुत्र के नाते मैं भी अपनी दावेदारी कर रहा हूं। साथ ही, पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी चुनती है, उसके लिए भी समर्पित भाव से कंधा से कंधा मिलाकर काम करुंगा।
यह भी पढ़े- एसपी-कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर तकरार?
वही भाजपा के लिए उम्मिदवार का चयन करना काफी मुश्किल हो रहा है क्योकी दावेदार काफी है। वही ये अंदेशा जताया जा रहा है कि 28 अक्टूबर तक भाजपा अपने उम्मिदवार की घोषणा कर देगी। अब देखना ये होगा की आखिर किसका उम्मिदवार के रूप में चयन होगा।