चांदी सी चमकी Uttarakhand की पहाडियां, Snowfall देख झूमे पर्यटक, तस्वीरें | Nation One

Uttarakhand Snowfall : पहाड़ो पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए आखिरकार अच्छी खबर है। बीती रात हुई बारीश से मसूरी, बुराँसखंडा और धनौल्टी में इस साल की दूसरी बर्फबारी हुई है।

बता दें कि बर्फबारी के बाद मसूरी के लाल टिब्बा, चार दुकान व पर्यटक स्थल बुराँसखंडा और धनोल्टी बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। साथ ही सड़क, गाड़ियां और घरों कों पर भी बर्फ की चादर बिछ गई है।

Uttarakhand Snowfall : देखिए मसूरी में स्नोफॉल की शानदार तस्वीरें

शुक्रवार को सुबह उठकर जब देहरादून के लोगों ने अपने घरों की खिड़कियों से झांका तो मसूरी और धनोल्‍टी की बर्फबारी से ढकी चोटियां साफ दिखाई दे रही थीं। वहीं बर्फबारी की खबर सुनते ही पर्यटक मसूरी और धनोल्‍टी के लिए निकल पड़े। ताजा बर्फबारी के बाद अब शनिवार को वीकेंड होने चलते पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। जिससे व्‍यापारी भी काफी खुश है।

मसूरी के अलावा केदारनाथ में भी जोरदार बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ में बर्फबारी के बाद मंदिर ढक गया है और बर्फ की चादर बिछ गई है। एएनआई ने केदारनाथ की बर्फबारी का वीडियो भी जारी किया है जिसमें आसमान से गिरती हुई बर्फ देखी जा सकती है। बर्फबारी बेहद सुंदर लग रही है। साथ ही पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं।

Also Read : Snowfall In Mussoorie : ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी में बर्फबारी, सफेद चादर से ढकीं खूबसूरत वादियां । Nation One