Lock Upp: विनर बने Munawar Faruqui, ट्रॉफी और कैश प्राइज के साथ मिला ये इनाम, जानिए मुनव्वर फारूकी का ये सच | Nation One

Lock Upp

Lock Upp: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ का grand finale खत्म हो चुका है। बता दें कि मुनव्वर फारुकी बन गए है ‘लॉक अप’ के विनर। देखा जाए तो काफी संघर्ष के बाद मुनव्वर शो के विनर बन है।

उन्होंने फिनाले में पायल रोहतगी और अंजलि अरोड़ा को हराया। मुनव्वर जो शो के शुरुआत से ही लगातार ट्रेंड कर रहे थे और वह ‘लॉक अप’ के मास्टरमाइंड निकले।

इसे भी पढ़े – Dehradun Crime: घर बनाने का सपना हुआ चूर जब बैंक के बाहर बदमाशो ने की इंजीनियर से लाखों की लूट । Nation One

सभी कंटेस्टेंट को मात देकर मुनव्वर ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके अलावा उन्हें 20 लाख रुपये कैश प्राइज मनी, एर्ट‍िगा कार और इटली ट्र‍िप पर जाने का मौका भी मिला है।

बता दें कि मुनव्वर को जनता से सबसे ज्यादा वोट मिले है। लॉक अप’ में मुनव्वर का सफर काफी दिलचस्प रहा। वह शो के पहले दिन से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने अपने खेल को बखूबी खेला और अंत तक अपने प्रशंसकों का मनोरंजन भी किया।

Lock Upp: इनसे बनाए मजबूत रिलेशन

शो में मुनव्वर ने अंजलि अरोड़ा, सायशा शिंदे और प्रिंस नरूला के साथ मजबूत रिलेशन बनाए। कॉमेडियन की अंजलि के साथ दोस्ती को फैंस ने खूब पसंद किया था।

शो में खुद को बेघर होने से बचाने के लिए मुनव्वर ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई सीक्रेट्स को शेयर किया।अपनी मां के बारे में बात करने से लेकर अपनी पत्नी और बेटे तक मुनव्वर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये।

इसे भी पढ़े – Bollywood: ऐक्टिंग छोड़ ढाबे पर झूठे बर्तन धोने लगे थे ये मशहूर ऐक्टर, रोहित शेट्टी लाए वापस | Nation One

वहीं एक एपिसोड में मुनव्वर ने खुलासा किया कि वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। उन्होंने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने खुलासा किया कि वह काफी समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं और यह मामला अदालत में है।

Lock Upp: इस शो मे आएंगे नजर

जिसके बाद उन्होने बताया था कि वह अपने बेटे के लिए शो कर रहे हैं और यही उनके लिए मायने रखता है।

मुनव्वर ने लॉक अप के साथ एक बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है। उनके फैन्स ने उनका काफी सपोर्ट किया है।

इसे भी पढ़े – Entertainment News: डोरी के सहारे छोटा सा कपड़ा बांधकर ऊर्फी जावेद ने दिए Weird पोज, ट्रोल्स बोले- कोई लोटा दे दो | Nation One

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर रोहित शेट्टी के स्टंट आधारित रियलिटी शो, ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में दिखाई देंगे। मुनव्वर फारुकी का कॉमेडी से स्टंट शो मे आना उनके फैंस के लिए काफी अच्छी खबर होगी।