Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक बेहद दिल देहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कार के खाई मे घिर जाने के कारण भारतीय सेना के 2 जवानो की मौत हो गई है और अन्य दो युवक घायल हुए है।
बता दें कि यह घटना गुरूवार देर शाम की है जो पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हुई है।
पुलिस के मुताबिक, घटना में जान गवाने वाले सेना के जवान छुट्टी पर घर आए हुए थे। और इस में से एक नीरज सिंह धानिक आईटीबीपी में तैनात थे । औऱ दूसरे पंकज सिंह खड़ायत बंगाल इंजीनियरिंग रेगिमेंट ने अपनी सेवा दे रहे थे।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: नोरा का कातिलाना डांस देख फिदा हुए रणवीर सिंह, इस अंदाज मे लगा दी स्टेज पर आग | Nation One
यह दोनो गुरूवार देर शाम पिथौरागढ जिला मुख्यालय से भुरमुनी जा रहे थे। तभी अचानक गांव के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और खाई मे जा गिरी। कार सवार नीरज सिंह धानिक और पंकज सिंह खड़ायत की मौके पर मौत हो गई।
Uttarakhand: मृतक पंकज सिंह की दो दिन बाद है पहली सालगिरह
जानकारी के मुताबिक मृतक पंकज सिंह का पिछले साल ही शादी हुई थी और दो दिन बाद शादी की सालगिरह होनी थी लेकिन सालगिरह से पहले ही पंकज के साथ यह हादसा हो गया। इस हादसे ने पूरे परिवार को बिखेर दिया है।
इसे भी पढ़े – Dehradun Crime: घर बनाने का सपना हुआ चूर जब बैंक के बाहर बदमाशो ने की इंजीनियर से लाखों की लूट । Nation One
इसके अलावा पकंज सिंह का एक भाई और दो बहने है। बहनो की शादी हो गई है औऱ भाई भी सेना में है। इनके पिता भी आर्मी से रिटायर्ड है।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: अर्पिता खान की ईद पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने लगाई रौनक, इस कपल ने खींचा सबका ध्यान | Nation One
वहीं नीरज सिंह के दो छोटे – छोटे बच्चे है। दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही पहाड़ में शोक व्याप्त है।