रुद्रप्रयाग जनपद के खांकरा, फतेहपुर, गैरसारी, कोटली सहित विभिन्न हिस्सों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार भरदार क्षेत्र के कोटली गांव में बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया है।
गांव के खेत-खलिहान और पैदल रास्ते तबाह हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीण राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं बच्छणस्यूं पट्टी के खांकरा-फतेहपुर में भी बादल फटने से तबाही मची है। जिससे खांकरा-कांडई मोटरमार्ग बाधित हो गया है।
नरकोटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। वहीं एक ढाबे के मलबे में दबने की सूचना है। बच्छणस्यूं पट्टी के गैरसारी में भी भारी बारिश से ग्रामीणों के घरों में मलबा घुस गया है। यहां सड़क की ढलान से पानी गांव में घुस रहा है। लोगों के खेत-खलिहान को भारी नुकसान हुआ है।
उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ तहसील के कुमराडा गांव में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई, अतिवृष्टि की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। बारिश का पानी घरों में घुस गया है, इस दौरान तीन मवेशियों के बहने की सूचना है।
वहीं टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के ग्राम पंचायत बाण्डाचक के कण्डाल गांव के ऊपर जंगल में बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से सड़क, पेयजल लाइन और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
सड़क किनारे खड़े कुछ दुपहिया वाहनों के भी बहने की सूचना प्राप्त हुई है, पानी के तेज बहाव से खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
इन सभी जगहों पर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया है, कुछ इलाकों में प्रशासन पहुंच चुका है और कुछ जगह पर पहुंचने की कोशिश की जा रही है। अभी तक किसी तरह के इंसानी जान के नुकसान की कोई खबर नहीं है।