पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की सराहनीय कोशिश, जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भेज दिया घर का फ्रिज | Nation One

कोरोना के खिलाफ जंग मे हर नागरिक अपनी अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाये तो देश इस पर जल्द काबू पा सकता है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ऐसा एक छोटा सा लेकिन बेहद अहम कदम उठाकर बड़ा सन्देश दिया है। त्रिवेंद्र ने कोरोनेशन अस्पताल में में इंजेक्शन और दवाइयां रखने के लिए घर का फ्रिज भी दान दे दिया।

अपनी फेसबुक वॉल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा ” कोरोनेशन अस्पताल में अधिकारियों ने वहाँ पर कोविड सम्बंधित दवाईयाँ वह इंजेक्शन रखने के लिए फ्रिज की आवश्यकता बतायी, जिसके पश्चात् तत्काल वहाँ फ्रिज भेंट किया। बहुत जल्दी थी इसलिए घर का ही भिजवा दिया।

गौरतलब है कि त्रिवेंद्र पहले ही विधायक निधि से कोरोना से लड़ने के लिए एक करोड़ दे चुके हैं। इसके बाद सभी विधायकों की विधायक निधि से एक एक करोड़ कोरोना फंड में देने का ऐलान हुआ है।