सोशल मीडिया के कारण फेमस हुए ‘बाबा के ढाबा’ की कहानी में अब नए मोड़ आ गया है। यूट्यूबर गौरव वासन के एक वीडियो के जरिए जहां बाबा कांता प्रसाद फेमस हुए थे अब उसी के खिलाफ बाबा ने धोखाधड़ी का मामला पुलिस में दर्ज करवाया है।
इसी बीच बाबा के लखपति होने की खबर सामने आ रही है। बाबा का बैंक बेलेन्स 40 लाख रुपये से अधिक है। एक निजी चैनल में प्रकाशित खबर के मुताबिक बाबा को यह पता नहीं था कि उनके खाते में कितना पैसा आया है।
बता दें कि, फेमस होने के बाद बाबा ने नया मकान ले लिया है और नया ढाबा खोलने के लिए एक जगह भी तलाश कर ली है। जानकारी के अनुसार गौरव ने सोशल मीडिया पर अपने खाते के बारे में जो जानकारी दी थी उसमें करीब चार लाख रुपये आए थे। गोरव ने बाबा को काफी समय पहले 2 लाख 30 हजार से अधिक का एक चैंक सौंपा था और कहा था कि कुछ पैसे जमा भी करवाए थे। हाालंकि अभी भी गौराव के खाते में 30-40 हजार रुपये हैं।
वहीं, बाबा के बैंक खाते की जांच पुलिस कर रही है। दक्षिण जिला पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि गौरव वासन को पूछताछ के लिए मालवीय नगर थाने बुलाया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि शुरू में ही कांता प्रसाद का बैंक खाता व मोबाइल नंबर क्यों शेयर नहीं किए। उनके बैंक खाते में जो पैसा है, वह बाबा के खाते में क्यों ट्रांसफर नहीं किया। पुलिस ने फिलहाल गौरव व बाबा के बैंक खाते को सीज किया हुआ है।