नवाज़ुद्दीन बोले, फ़िल्म सिटी बनने से यूपी के युवाओं को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का मौका | Nation One
मुज़फ्फरनगर: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उप्र में फिल्म सिटी बनने से युवा कलाकारों की प्रतिभा में निखार आएगा। मुंबई में मशक्कत के बाद कोई रोल आता है लेकिन, तब तक कलाकार निढाल हो चुका होता है। नवाजुद्दीन इन दिनों उत्तराखंड के मसूरी क्षेत्र में अपनी नई फिल्म के लिए लोकेशन तलाश कर रहे हैं।
कोरोना काल शुरू होने पर नवाजुद्दीन मुंबई से अपने पैतृक कस्बा बुढ़ाना आ गए थे और अभी यहीं रह रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रेटर नोएडा में आधुनिक फिल्म सिटी बनाए जाने की घोषणा के बाद उन्होंने खुशी व्यक्त की है।
कहा कि फिल्म सिटी बनने से यहां के युवाओं को काम मिलेगा। फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने वाले जूनियर कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और देश-विदेश में पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में आजकल प्रदेश की भाषा शैली और संस्कृति पर काफी फिल्में बन रही हैं। यहां फिल्म सिटी बनने से प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एवं राइटर को यूपी की संस्कृति के बारे में और ज्यादा जानने का मौका मिलेगा। बॉलीवुड फिल्मों की दिल्ली में भी काफी शूटिंंग होती है।
फिल्म सिटी दिल्ली के पास होने से फिल्म इंडस्ट्री को अनुकूल माहौल मिलेगा और कम बजट में शूटिंग की जा सकेंगी। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि फिल्मी दुनिया में अब तक उनका सफर भी काफी संघर्षभरा रहा है। पहले छोटे-छोटे रोल किए और आगे बढ़ने का रास्ता तलाश किया। मेहनत और नेक नीयत रखने वालों को हमेशा मंजिल मिलती है। उनकी आने फिल्म सीरियस मैन भी लोगों को काफी प्रभावित करेगी।
एसएसआर प्रकरण पर साधी चुप्पी
नवाजुद्दीन ने सिनेमा जगत में सुशांत प्रकरण को लेकर इन दिनों मचे घमासान पर बोलने से इन्कार किया। इन दिनों वह टीम के साथ मसूरी में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश रहे हैं।