जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुआ बड़ा आतंकी हमला | Nation One

जम्मू-कश्मीर में नहीं थम रही आतंकियो की नापाक हरकते। आज सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जहाँ आतंकियो ने सुरक्षाबलो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, और इस मूठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए है।

कश्मीर जोन के आईजी ने बताया कि आतंकियों ने क्रेरी क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की जिसमें जवाबी फायरिंग करते वक्त जम्मू-कश्मीर के एसपीओ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 2 जवान शहीद हो गए है। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान  एक आतंकि को भी मार गिराया है आतंकी के पास से एके-47 मिली है। यह सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

सीआरपीएफ के शहीद होने वाले जवानों में खुर्शीद खान और शर्मा लवकुश सुदर्शन शामिल हैं। दोनों जवान बिहार के निवासी थे। सीआरपीएफ ने एक ट्वीट में कहा कि “हम शहीद जवान खुर्शीद खान और शर्मा लवकुश सुदर्शन की वीरता और दृढ़ता के प्रति समर्पण को सलाम करते हैं। जोकि बारामुला में आतंकवादी हमले का बहादुरी से प्रतिकार करते हुए शहीद हो गए। हम अपने बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं।“

 

नेशन वन से अनुराधा सिंह की रिपोर्ट